Blog
नारायण बगड़ के बुगा मै 29 को जिलास्थरीय बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन
चमोली –
जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में विकास खण्ड नारायणबगड़ के अंतर्गत बूंगा में 29 नवम्बर 2025 (शनिवार) को समय प्रातः 11:00बजे से 02:00 बजे तक जिला स्तरीय बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे और आम लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान करेंगे। विभिन्न विभाग अपनी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी भी प्रदान करेंगे, ताकि ग्रामीणों को सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल सकें।
जिलाधिकारी महोदय ने जनपदवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुँचकर सरकारी योजनाओं और सेवाओं का सीधा लाभ उठाएं। यह शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक सुविधाएं पहुँचाने और जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।


