Blog

जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को भालू के हमलों की रोकथाम के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर को सुनें

चमोली –

जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जनपद में भालू के हमलों की रोकथाम को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को भालू की मौजूदगी वाले गांवों में पथ प्रकाश की आवश्यकता वाले स्थानों का चयन कर सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। जिससे यहां प्रकाश व्यवस्था के भालू के खतरे को कम किया जा सके। साथ ही उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को ग्राम समितियों का सहयोग लेकर प्रभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और समिति के सदस्यों को अवश्य उपकरण उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। वहीं जिलाधिकारी ने वन्य जीवों के हमलों के मामलों से जुड़े मुआवजे के प्रकरणों का शासन से पत्राचार कर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिकारी को प्रभावित क्षेत्रों में टार्च वितरण करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने नगर पालिका और पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को आबादी क्षेत्र के आसपास झाड़ियों का निस्तारण करने और खाद्य प्रदार्थों के कूड़े का निस्तारण खुले में न करने के भी निर्देश दिए।

इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भालू के हमलों से सुरक्षा को लेकर विभाजित टीमें प्रभावित क्षेत्रों में गश्त करने के साथ ही स्थानीय लोगों को जागरूक भी कर रही है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, डीएफओ सर्वेश दूबे, उप जिलाधिकारी राजकुमार पाण्डेय, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी, मोहन सिंह, जुगल किशोर, प्रीति सती आदि मौजूद थे। साथ जनपद के सभी उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button