Blog

जिलाधिकारी ने सैन्य विभाग के लंबित समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक आहूत की

ख़बर को सुनें

चमोली –

जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सभागार गोपेश्वर में सैन्य विभाग की लंबित समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गई इस दौरान विभिन्न एजेण्डा बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।

उपजिलाधिकारी जोशीमठ चन्द्रशेखर वशिष्ठ ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुये बताया कि औली मे सेना के नाम कुल 43.62 एकड़ भूमि दर्ज है जबकि सेना द्वारा कुल 96.82 एकड़ भूमि पर घेरबाड़ की गई है। जो जांच में राजस्व,पर्यटन एवं निजी काश्तकारों की भूमि पायी गई है। उन्होंने बताया कि ज्योतिर्मठ औली सड़क मार्ग में आशा मोड़ से तपोवन सड़क मार्ग की और एक लिंक रोड पर अनेकों स्थान पर गड्डे होंने के कारण वाहनों की आवाजाही में कठिनाई हो रही थी, जिसके निराकरण हेतु निर्माणदायी संस्था को निर्देशित किया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी को जानकारी दी कि LARR Act  2013 के तहत औली, माणा, ज्योतिर्मठ में भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही गतिमान है।

आईटीबीपी के अधिकारी ने बताया कि गेलडुग में निर्मित हैलीपैड के भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव जिला कार्यालय को प्रेषित किया गया है। साथ ही उन्होंने फायरिंग रैंज की भूमि का उपयोग विस्तार आगामी 05 वर्षां के लिए बढ़ाये जानें का प्रस्ताव रखा।

जिलाधिकारी गौरव कुमार ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी संबंधित भूमियों का संयुक्त निरीक्षण कर सीमांकन कर लिया जाए एवं तत्पश्चात भूमि अधिग्रहण एवं हस्‍तांरण की प्रक्रिया समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश एवं ऑनलाइन वीसी के माध्यम से एसडीएम चमोली, एसडीएम जोशीमठ एवं आईटीबीपी के अधिकारी जुड़े

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button