Blog
भालू ने बनाया बैलो को निवाला,ग्रामीण दहसत मै

चमोली – विकास खंड नंदा नगर के ग्राम महाड़ बगठी मै भालू ने दो बैलो को मार दिया है जिसे पूरे क्षेत्र मै दहशत का माहौल बना है ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो बैल घास चरने गयी थी तो भालू ने दोनो बैल पर हमला कर दोनो बैलो को आधा खाया दिया है जिससे ग्रामीण दहशत के साये मै जी रहे है ग्रामीण महाड़ बगठी निवासी रघुबीर लाल के बैलो को मार कर भालू का पूरे क्षेत्र मै दहसत बनी है ग्रामीण महिलाये रोज मरा के कार्य भी नही कर पा रही है जिससे ग्रामीणों ने वन विभाग को गस्ती दल को तैनात करने की माग की है ग्राम प्रधान गोरव सती ने बताया की भालू अचानक दिन मै भी विचरण करते दिखाई दे रहा है जिससे क्षेत्र का माहौल पुरी तरह डर के माहोल बना है समस्त ग्रामीणों ने वन गस्ती दल तैनात करने की माग की है।


