Blog

नंदा नगर के गावो मै युकेडी 21 दिसम्बर से जन -जागरण रैली निकलेगी

ख़बर को सुनें

चमोली –

उत्तराखंड क्रांति दल कार्यकारणी नन्दा नगर के द्वारा  21 दिस्म्बर् से होने वाली जन जागरण रैली के सम्बन्ध में प्रेस क्लब गोपेश्वर में प्रेस वार्ता आहूत की गई है,जिसमें कि जन जागरण रैली को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की गई और साथ ही होने वाली रैली किन-किन मार्ग से होकर गुजरेगी उसके प्रारंभ और अंतिम बिंदु तक की जानकारी सांझा की गई साथ ही उसके उद्देश्य को लेकर भी जानकारी सांझा की गई

प्रेस वार्ता में कार्यक्रम की जानकारी महामंत्री/ प्रवक्ता श्री अंकेश भंडारी  ने होने वाली रैली को लेकर पत्रकार बंधुओं से जानकारी सांझा की जिसमें की रैली किन रास्तो होकर जाएगी  एवं उसके उद्देश्य को लेकर जानकारी सांझा की गई है उन्होंने बताया कि यह रैली लगभग 13 ग्राम सभाओं से होकर गुजरेगी इस का प्रारंभ बिंदु हनुमान नगर सेरा से होकर , जाखणी, बिजार,गणेशनगर, सैतोली ,नंदा नगर , फॉली, उसतोली,फरखेत, नारंगी,कुमजुग, धरगांव, अंतिम बिंदु मां नंदा मेला ग्राउंड कुरुड जहां पर एक आम सभा के साथ रैली का समापन किया जाएगा,साथ ही जन जागरण रैली का उद्देश्य को लेकर कहा कि यह रैली नंदा नगर की जन समस्याओं को लेकर सरकार शासन प्रशासन को चेताने को लेकर है जिसमें की क्षेत्र की कुछ प्रमुख जन समस्याएं है जिन पर कही वर्षों से शासन-प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि क्षेत्रीय आम जन मानस के द्वारा लगातार सरकार को अवगत करवाने का काम किया गया है लेकिन उसके बाबजूद भी अभी तक उन समस्याओं के समाधान के लिए किसी भी तरह से कोई उचित कदम नहीं उठाया गया जिसके लिए अब उक्रांद के द्वारा जन जागरण रैली के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी जाएगी यदि नहीं चेते तो आगे वस्तृत कार्ययोजना बना कर जन सहयोग से जन आंदोलन चलाया जाएगा जिसमें की प्रमुख जन समस्याओं नंदा नगर उप जिला स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों,नर्स,फार्मासिस्ट एवं सफाई कर्मी व वार्ड बॉय ,दवाइयों की भारी कमी साथ ही उपकरणों की भरी कमी एवं जो उपकरण उपलब्ध हैं उनको ऑपरेट करने के लिए ऑपरेटर की कमी

नंदा नगर में महाविद्यालय तो सरकार के द्वारा खोला अवश्य गया है जिसमें कला स्नातक में कुछ महत्वपूर्ण विषयों का न होना साथ ही विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग का न होना भी जिसके लिए छात्रों को अन्यत्र पढ़ने जानना पड़ता है साथ ही महाविद्यालय में आवा गमन के लिए उचित संपर्क मार्ग की व्यवस्था नहीं है ,अवैध शराब / नशा पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई भी ठोस कार्यवाही न करना,नंदा नगर के कही गांव आजादी के 78 वर्ष बाद भी सड़क संपर्क मार्ग से नहीं जुड़े पाए उनको लेकर सरकार सक्रियता से कार्य करे और यथा शीघ्र उचित कार्यवाही करे, जलजीवन मिशन में हुई बृहद स्तर पर हुई अनियमिताओं के लेकर ,नंदा नगर वाशियो के द्वारा कहीं वर्षों से नंदकिनी नदी एवं चुफला गाड़ व मोक्ष नदी (सेरा)पर तटबंध (सुरक्षा दीवार) बनाने के लिए लगातार शासन प्रशासन को चेताने का काम किया गया परन्तु अभी तक उस पर कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई ,नंदा नगर में आई आपदा से प्रभावित परिवारों को अभी तक उचित सहायता राशि एवं विस्थापन व पुनर्वास की व्यवस्था का न होना सरकार की संवेदनशीलता को दिखाती है , नंद प्रयाग से नंदा नगर को जोड़ने वाली सड़क जिसे नंदा नगर की जीवन रेखा कहा जाता है उस पर आज भी डेढ़ लाइन का कार्य कछुआ गति से चल रहा है जिसके कारण आए दिन क्षेत्र की जनता को कही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है डेडलाइन कार्य के कारण कही जगह पर खतरनाक जोन बने हुए है जहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है , आए दिन भालू के आतंक से नंदा नगर क्षेत्र के लोग परेशान है , नंदा नगर के कहीं गांव इस डिजिटल दौर में भी नेटवर्क से नहीं जुड़ पा रहे हैं जो कि माननीय प्रधानमंत्री जी के डिजिटल भारत अभियान को पलीता लगाने का काम कर रही है

इन तमाम समस्याओं को लेकर हम शासन प्रशासन को चेतना चाहते है कि क्षेत्र वासियों की समस्याओं का यथा शीघ्र निराकरण करने का कार्य करें यदि इस पर तत्काल प्रभाव से कार्य नहीं किया गया तो आगे वस्तृत कार्ययोजना बना कर क्षेत्र वाशियो के साथ मिलकर जन आंदोलन की रूप रेखा तय की जाएगी ।

प्रेस वार्ता में उक्रांद बलावाला अध्यक्ष प्रदीप भंडारी जी,केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन साजवान, प्रेम पडियार,पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक फर्स्वाण,पूर्व जिला अध्यक्ष कुंवर दानू, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नंदा नगर हीरा सिंह ,मीडिया प्रभारी अशोक बिष्ट, जिला महामंत्री दीपक राणा ,विजेंदर फर्स्वाण आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button