पुलिस जुटी तथ्य खगालने मै ,पुलिस ने वैज्ञानिक और तकनीकी उपकरणों ले रही सहारा

थराली –
थाना थराली क्षेत्रान्तर्गत हुई जघन्य और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के तृतीय दिवस पर चमोली पुलिस ने अपनी जाँच में वैज्ञानिक और तकनीकी उपकरणों का अधिकतम उपयोग शुरू कर दिया है।
सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग त्रिवेन्द्र सिंह राणा, ने चौकी देवाल में शिनाख्त एवं घटना के अनावरण के लिए गठित पुलिस टीम की गहन ब्रीफिंग ली। इस बैठक में थाना पुलिस, एसओजी (SOG), फील्ड यूनिट और ड्रोन टीम के सदस्य शामिल थे। सीओ कर्णप्रयाग ने सभी टीमों को साक्ष्यों के विश्लेषण और अपराधियों की तकनीकी खोज के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जाँच को और अधिक प्रभावी बनाते हुए, आज विशेष रूप से ड्रोन के माध्यम से पूरे क्षेत्र में सघन सर्चिंग की गयी। पुुलिस धड़ को भी खोजने ने के काम मै लगी है पुलिस उस अपराधी को भी घेरना चाहती है जिसने घटना को अंजाम दिया होगा ओर उस तथ्य तक जहा यह घटना हुई होगी ।


