बिजली का करंट लगने से एक युवक घायल
चमोली – नगर पंचायत नंदप्रयाग के कूड़ा निस्तारण केंद्र के पास लकड़ी तोड़ने गया युवक बिजली के करंट से घायल हो गया है युवक को स्थानीय लोगो व 108 सेवा से उपजिला चिकित्सालय करणप्रयाग भर्ती किया गया है जहा उसकी स्थिति गंभीर बनी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदप्रयाग नगर पंचायत के कूड़ा निस्तारण केंद्र सोनला रोड पर एक युवक गोरव पुत्र विलेल कुमार वर्ष 18 निवासी बाया नंदप्रयाग मूल निवास बिजनैर जिला बताया गया है यह लड़का सुलभ शौचालय का कार्य की देख -रेख करता है लकड़ी तोड़ने गया था जहा बिजली के करंट लगने से पुरी तरह जुलस गया उस कि स्थिति को देखते हुए उसे उप जिला चिकित्सालय करणप्रयाग भेजा गया है इस संबंध मै जब अधिशासी अधिकारी शिखर नेगी ने बताया कि नगर पंचायत के कूड़ा निस्तारण केंद्र के पास से बिजली कि लाइने छाती ग्रस्थ हालात मै है जिसकी जानकारी मौखिक रूप से विभाग को कई बार दी गयी लेकिन विभाग उक्त लाइन को ठीक नही कर रही है बताया गया कि इस से पूर्व भी एक व्यक्ति पर इसी स्थान पर एक व्यक्ति पर करंट लग चुका है



Latest news