सफलता हेतु जीवन में स्पष्ट लक्ष्य का होना है जरुरी: प्रो. डीएस नेगी

चमोली –
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में बुधवार को करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल द्वारा माइंड साइंस विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य, रचनात्मक विकास, समस्या समाधान, निश्चित लक्ष्यों की प्राप्ति व भावनात्मक प्रबंधन जैसे विषयों पर जागरूकता उत्पन्न करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सेवानिवृत डीन, प्रोफेसर ऑफ मैथेमेटिक्स गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर प्रो० डी० एस० नेगी ने बताया कि हम किस तरह वहीं बनने लगते हैं जो हम बार बार करते हैं या सोचते हैं और जब हम अपने मन का अपने अनुसार प्रयोग प्रारंभ करते हैं तो हम अपने मन पर अधिकार कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। व्याख्यान के दौरान अवचेतन मन को सक्रिय करने के विषय में भी बात की गई व साथ ही प्रो० नेगी ने बताया कि किस तरह बुद्धि लब्धि ( IQ) के साथ साथ भावनात्मक लब्धि (EQ) का प्रयोग कर हम जीवन की विभिन्न घटनाओं को बेहतर व स्थायी ढंग से समझ सकते हैं। श्रीमती पुष्पा नेगी द्वारा भी छात्रों को हैप्पी हार्मोन्स के विषय में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. एमपी नगवाल, डॉ हिमांशु बहुगुणा, डॉ विधि ढौंडियाल, डॉ घनश्याम, डॉ राजकुमार, डॉ रीना, डॉ चंदा, डॉ डीएस नेगी , डॉ कुलदीप नेगी, डॉ रमाकांत यादव , डॉ दिगपाल कंडारी, डॉ बबीता, डॉ मुकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे ।



