
चमोली,
जोतिर्मठ विकास खंड मै जंगल में घास लेने गई महिला की जान तब बच गई, जब उसके सामने गुलदार आ धमका तो उसके चिल्लाने पर गांव के कुत्ते वहां पहुंच गए। उन्होंने गुलदार को सुदूर जंगल की ओर भगा दिया, जिससे महिला की जान बच गई। हालांकि अफरा-तफरी में महिला के पांव में चोट आई है।
यह घटना जोतिर्मठ विकास खंड के लांजी गांव मै महिलाएं घास लेने के लिए समीप के जंगल में गई थी। एक महिला घास काट रही थी, वहीं झाड़ियों में छिपे गुलदार को देख महिला चिल्लाने लगी।
तभी वहां पहुंचे कुत्ते ने गुलदार को वहां से भगा दिया। जिससे महिला की जान बाल-बाल बच गई। इधर, गांव में भालू का आतंक भी बना हुआ है। भालू तीन गौशालाओं को तोड़कर दो गायों को मार चुका है। जबकि तीन को घायल कर चुका है।


