ओैली चियर लिफ्ट हुआ शुरु ,अब हो सकेंगे गोरसो का दीदार

चमोली –
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन एवं स्कीइंग क्रीड़ास्थल औली में जीएमवीएन के चेयर लिफ्ट का संचालन फिर शुरू हो गया है। चियर लिफ्ट पर कार्य चल रहा था अब यह कार्य पूर्ण होने के बाद संचाल शुरु हो गया है।
विंटर डेस्टिनेशन औली घूमने आने वाले पर्यटकों को हवाई सैर के जरिए नन्दा देवी माउंटेन सहित गढ़वाल हिमालय की गगन चुम्भी हिमशिखरों का दीदार कराने वाली गढ़वाल मंडल विकास निगम औली की चेयर लिफ्ट का संचालन मेंटनेंस के बाद फिर शुरू हो गया है। सालाना मेंटेनेंस के लिए जीएमवीएन औली की इस चेयर लिफ्ट को कुछ दिनों के लिए बन्द किया गया था। चेयर लिफ्ट प्रभारी राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया कि आगामी क्रिसमस सीजन सहित न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आने वाले पर्यटकों के दबाव से पूर्व चेयर लिफ्ट की सालाना मेंटेनेंस की गई है जो प्रति वर्ष की जाती है। अब पूरी तरह चेयर लिफ्ट संचालन शुरू हो गया है और पर्यटक औली की वादियों का लुत्फ चेयर लिफ्ट के जरिए उठा रहे हैं।


