Blog

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ नागेंद्र इण्टर कालेज बजीरा में तीन दिवसीय नामिका निरीक्षण का समापन

ख़बर को सुनें

जखोली।

नागेन्द्र इंका बजीरा में विगत 3 दिनों (4,5 व 6 दिसम्बर) से चल रहा नामिका निरीक्षण का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है।

शनिवार   को समापन अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ निरीक्षण दल प्रभारी श्री वासुदेव जनता इण्टर कालेज गंगानगर के प्रधानाचार्य पुष्पेन्द्र सिंह,नामिका निरीक्षण टीम के सदस्यों में जीआईसी रामाश्रम के प्रवक्ता विनोद सिंह मिंया,जीआईसी पौंठी के प्रवक्ता प्रताप सिंह, जीआईसी तैला के प्रवक्ता नरवीर सिंह रावत,जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रुद्रप्रयाग के प्रशासनिक अधिकारी विवेक रावत व प्रधानाचार्य बीरेंद्र सिंह राणा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत सहित कई एकल व सामूहिक लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी हैं। विद्यालय परिवार एवं समस्त छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए नामिका निरीक्षण प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य बीरेन्द्र सिंह राणा एवं समस्त शिक्षकों द्वारा विद्यालय में उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण का सर्जन हो रहा है। निरीक्षण प्रभारी ने कहा कि विद्यार्थियों को अत्यधिक प्रश्न पूछने चाहिए और वार्तालाप के द्वारा ही कक्षा कक्ष शिक्षण अत्यधिक प्रभावी बनेगा। उन्होंने विद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि शैक्षणिक वातावरण को देख वह काफी प्रभावित हुए। नामिका निरीक्षण टीम के सदस्य नरवीर सिंह रावत ने कहा कि नामिका निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि वे अपनी प्रतिभा पहचाने व उसे निखारने के लिए सदा प्रयत्नशील रहें। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नामिका निरीक्षक दल के सदस्य प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने अंदर के कौशल को पहचानना चाहिए और संस्कारवान विद्यार्थी बनने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। इस अवसर पर नामिका निरीक्षण टीम के प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह,नरवीर सिंह रावत, प्रताप सिंह,विनोद मिंया व विवेक रावत ने कहा कि विद्यालय में प्रार्थना सभा से लेकर और अंतिम वादन तक संचालित हो रही प्रत्येक गतिविधि अनुकरणीय है। उन्होंने सभी शिक्षकों के कुशल शिक्षण को साधुवाद दिया है ।विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नामिका निरीक्षक सदस्य प्रताप सिंह, नरवीर सिंह रावत ने कहा कि लगातार अभ्यास के द्वारा कठिन विषय भी आसान हो जाते हैं। छात्रों को चाहिए कि अभ्यास को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी विवेक रावत ने कार्यालय अभिलेखों का निरीक्षण किया और समस्त अभिलेखों की जांच की गई। उन्होंने अभिलेखों के निस्तारीकरण में सतीश राणा,धनी लाल,विजय सिंह,कमल लाल, विजयलक्ष्मी द्वारा जो सहयोग किया गया वह प्रशंसनीय कार्य है। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता शोवेन्द्र शाह, राजेन्द्र सिंह राणा, रश्मि नेगी, भरत सिंह चौहान,प्रीति बिष्ट, अनिल कुमार स्नेही,गौतमानन्द भट्ट, उत्तमा, योगेश उनियाल ने आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह राणा सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षक भरत सिंह चौहान ने किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button