₹ 2.23 लाख की चरस समेत तस्कर रँगे हाथों गिरफ्तार

महाबीर रावत / चमोली
जनपद पुलिस ने चरस तस्करों के खिलाप अभियान मै फिर एक सफलता हाथ लगी है तस्कर के पास से लगभग ₹ 2.23 लाख की चरस समेत तस्कर रँगे हाथों अभियुक्त किया गया है ।
पुलिस जानकारी के अनुसार चमोली पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार की रात को बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमान मंदिर, तेलाधाम के पास नियमित वाहन चेकिंग के दौरान, जब एक Hero X-Pulse Pro मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया, तो बाइक सवार युवक पुलिस को देखते ही पीछे मुड़कर भागने लगा और हड़बड़ी में अनियंत्रित होकर गिर गया। पुलिस टीम ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए उसे घेरा और उस पर शक होने के कारण उसके बैग की तलाशी ली गई। तलाशी में उसके कब्जे से *1.115 किलोग्राम वाणिज्यिक मात्रा की अवैध चरस* बरामद हुई, जिसकी अनुमानित *अंतरराष्ट्रीय बाज़ार कीमत ₹2,23,000/- (दो लाख तेईस हज़ार रुपये)* आँकी गई है।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हिमांशु पुरोहित पुत्र प्रकाश चंद्र पुरोहित, निवासी ग्राम दिगोली मायापुर, पीपलकोटी, उम्र लगभग 20 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ ही, अपराध में प्रयुक्त की गई Hero X-Pulse Pro मोटरसाइकिल को भी एनडीपीएस अधिनियम के तहत ज़ब्त कर लिया है। इस संबंध में, कोतवाली चमोली में अभियुक्त के विरुद्ध *मुकदमा अपराध संख्या 38/25 एनडीपीएस एक्ट की गंभीर धाराओं 8/20/60 के तहत मुक़दमा दर्ज़ किया गया* जिसकी विवेचना निरीक्षक नरेन्द्र रावत द्वारा की जा रही है। उक्त अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
एसपी चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने कहा कि ” एक महीने के भीतर यह चौथा बड़ा मामला है, जिसमें न सिर्फ अपराधी पकड़ा गया, बल्कि ‘वाणिज्यिक मात्रा’ की चरस भी पकड़ी गई है। हम इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुँचेंगे और नशा माफिया की कमर तोड़कर रख देंगे। यह कार्रवाई एक स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि में युवाओं की ज़िंदगी बर्बाद करने वाले किसी भी सौदागर को बख्शा नहीं जाएगा।” पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट के पर्यवेक्षण में निम्न पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी की गयी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली अनुरोध व्यास ,हेड कांस्टेबल अमरदेव, हेड कांस्टेबल नागेन्द्र , कांस्टेबल अंकित , स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप चमोली


