पेयजल को लेकर जिलामुख्यालय मै धरना -प्रदर्शन ,लगा जाम

चमोली –
जिलामुख्यालय मै महिला -पुरुष खाली बर्तन लेकर जल संस्थान के अधिकारियो को घेर कर रोड जाम कर दिया पानी की किल्लत को देखते हुए लोग अधिकारियो पर जम कर बरस पड़े । नगर पालिका क्षेत्र मै पानी की समस्या ओर अमृत गंगा योजना के बार -बार पाइप फटने की समस्या से कब निजात मिलेगा ।

पेय जल योजना अमृत गंगा लगभग 10 किलो मीटर लम्बी लाइन होना व बार -बार पाइप फटने की शिकायत ओर नगरवासियो को पेयजल समस्या से जुझना पड़ रहा है जिसे लेकर मंगलवार को महिलाओ व पुरुषों ने मिलकर खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन किया नगर के लगभग 6 पिछले 48 से 60 घंटे से पानी की एक बुंद तक नल पर नही तपक्की जिसे लोग गुस्से मै दिख रहे थे प्रदर्शन कर रहे कॉग्रेस के संदीप झींकवान, महिला कॉग्रेस की उषा रावत ,सभासद सूर्य प्रकास पुरोहित सहित कई लोगो ने जल संस्थान के अधिकारियो को खूब खरी खोटी सुनाई वही दूसरी तरफ धरना -प्रदर्शन से घंटो रोड जाम होगया जिसे राह गिर फसे रहे । अधिशाषी अभियंता ने जन दबाव को देखते हुए पानी को सुचारु करने के बाद लोगो का गुस्सा शांत हुआ तब जाकर धरना – प्रदर्शन व रोड जाम खुला


