आस्था के दुशमनों पर चमोली पुलिस की पैनी नजर

गोपेश्वर –
देवभूमि उत्तराखण्ड, जहाँ हर पत्थर और हर घाटी में आस्था की गूंज सुनाई देती है, वहाँ समाज और संस्कृति को आहत करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ चमोली पुलिस ने लगातार सख्त रूख अपनाया है।
ऑपरेशन कालनेमि यह नाम ही इस बात का प्रतीक है कि जैसे कालनेमि छल और भेष बदलकर समाज को भ्रमित करता था, वैसे ही आज भी कुछ लोग अपनी पहचान छिपाकर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने और ठगी-धोखाधड़ी जैसे अपराधों को अंजाम देने की कोशिश करते हैं ।पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय* के नेतृत्व में आज दिनांक 10 सितम्बर 2025 को पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत *ऑपरेशन कालनेमि* के तहत विशेष चेकिंग अभियान चलाया। जिलेभर में विभिन्न मन्दिरों, आश्रमों और सार्वजनिक स्थानों पर निवासरत साधुओं व संदिग्ध व्यक्तियों की गहन पूछताछ की गई।उनकी पहचान संबंधी दस्तावेजों और सत्यापन की बारीकी से जाँच की गई।
कड़ा संदेश चमोली पुलिस अधिक्षक का स्पष्ट संदेश है कि –
देवभूमि की पवित्रता और आस्था से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा।अपनी पहचान छिपाकर जनता को भ्रमित करने वालों पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जनपद की सामाजिक और सांस्कृतिक छवि को आघात पहुँचाने वाले तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा
चमोली पुलिस का यह अभियान देवभूमि की आस्था, संस्कृति और पवित्र छवि को सुरक्षित बनाए रखने का संकल्प है। पुलिस का यह प्रयास है कि श्रद्धालु और स्थानीय लोग बिना भय और संदेह के अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन कर सके



