Blog
नेपाल के राजदूत डा शंकर प्रसाद शर्मा का धारचूला दौरा, कल अंतर्राष्ट्रीय मोटर ब्रिज का निरीक्षण

धारचूला-
भारत–नेपाल सीमा क्षेत्र में स्थित अंतर्राष्ट्रीय मोटर ब्रिज के निरीक्षण के लिए नेपाल के राजदूत कल धारचूला पहुंचेंगे। इस दौरान धारचूला के उपजिलाधिकारी द्वारा पूरे कार्यक्रम की अगुवाई की जाएगी।
प्रस्तावित निरीक्षण में दोनों देशों के अधिकारियों की मौजूदगी में पुल की वर्तमान स्थिति, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा मानकों और सीमा समन्वय से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी। यह निरीक्षण भारत–नेपाल के आपसी संबंधों और सीमांत क्षेत्र में आवागमन को और सुदृढ़ करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।प्रशासन ने दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं, वहीं स्थानीय स्तर पर भी इस निरीक्षण को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


