कबीना मंत्री महाराज के प्रयासों से सरोला पद्धति निभाने वाले पंडितों को जीविकोपार्जन पेंशन की क़यावद शुरू

देहरादून में आयोजित बैठक में सरोला ब्राह्मण समिति ने सीएम व महाराज का जताया आभार
नरेंद्रनगर-
एक वक्त था जब टेबल/बुफेट सिस्टम से कहीं दूर सरोला ब्राह्मण शादी, ब्याह व चूड़ाकर्म आदि उत्सवों में शामिल होने वाले पंक्तिबद्ध बैठे स्वजनों को भोजन परोसा करते थे।
यह पौराणिक परंपरा पवित्र अनुष्ठान, बेहतरीन शिष्टाचार, अनुशासन बद्धता, मर्यादित रीति-रिवाज,सामाजिक समानता व समरसता को प्रदर्शित किया करती थी।मगर आधुनिक टेबल/बुफेट सिस्टम व भाग दौड़ भरी जिंदगी के चलते *पंगत संस्कृति* प्रायः विलुप्त होती चली जा रही है,जिसके चलते पारंपरिक सरोला ब्राह्मणों के सामने जीविकोपार्जन की समस्या भी पैदा हो गई है।
पाश्चात्य संस्कृति पर आधारित खाना परोस सिस्टम के चलते आर्थिक तंगी का सामना कर रहे, नियमित सरोला पद्धति को निभाते चले आ रहे धोती/कुर्ता धारी, सरोला ब्राह्मणों को जीविकोपार्जन पेंशन अनुमन्य करने के मकसद से लोक निर्माण, सिंचाई व पंचायत राज मंत्री सतपाल महाराज ने विगत 4 नवंबर 2025 को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि सरोला पद्धति सिस्टम के लगभग हाशिए पर चले जाने के कारण, आर्थिक तंगी से जूझ रहे सरोला ब्राह्मणों को पेंशन अनुमन्य की जाए।
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान व निर्देश के बाद प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह ने विगत 16 दिसंबर 25 को निदेशक समाज कल्याण को आदेश करते हुए, निर्देश दिए हैं कि सरोला पंडितों की मासिक आय, पृथक से पेंशन योजना व संख्या मांगी गई है।
जबकि सहायक निदेशक समाज कल्याण हेमलता पांडे ने अपने 19 दिसंबर के पत्र में जनपदों के समाज कल्याण अधिकारियों को सरोला ब्राह्मणों की मासिक आय व संख्या विवरण मांगा है। बताते चलें कि उक्त मामले में जनपद टिहरी का समाज कल्याण विभाग भी एक्शन मूड में है। टिहरी के समाज कल्याण अधिकारी ने जिले के उप जिला अधिकारियों व खंड विकास अधिकारियों से 4000 से कम मासिक आय वाले सरोला ब्राह्मण परिवारों की संख्या, पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के भीतर भेजने का आदेश किया है। महाराज के पत्र पर फोक्स रही बैठक, सीएम व सतपाल का जताया आभार*
उधर देहरादून के धर्मपुर स्थित हिम पैलेस होटल में आयोजित ब्राह्मण सरोला समिति की बैठक, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पत्र पर केंद्रित रही। कोर कमेटी की इस बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति से जुड़े सरोला ब्राह्मण परिवारों की बैठक नव वर्ष 2026 के 15 मार्च को देहरादून में मिलन समारोह के तौर पर आयोजित होगी। जिसमें सरोला कार्य पद्धति निभा रहे लोगों को सम्मानित किया जाएगा, इस बैठक में अनेकों निर्णय लिए जाएंगे। पारित प्रस्ताव के मुताबिक समिति का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा मंत्री सतपाल महाराज से मिलकर उनका आभार व्यक्त करेगे।
बैठक में समिति के अध्यक्ष विजय थपलियाल से विस्तृत जानकारी लेते हुए, नरेंद्र बिजल्वाण ने बताया कि इस मौके पर सुशील नौटियाल, अभिषेक हटवाल, राकेश रतूड़ी, डॉ० सुरेंद्र प्रसाद डिमरी, डॉ० शैलेंद्र डिमरी, दीपक बिजल्वाण, कांता प्रसाद नौटियाल,गणेश सेमल्टी, विजय प्रकाश बिजल्वाण,रमेश थपलियाल व आचार्य सत्य प्रसाद खंडूरी आदि मौजूद थे।


