
चमोली – पंच प्रयागो मै एक प्रयाग नंदप्रयाग मै पौराणनिक उत्तरायणी मेले को पुर्नजीवित करने को लेकर बैठक आहूत की गयी जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत के अध्यक्ष पृथ्वी रौतेला की बैठक मै बैशाखी मेले का अपना महत्व है जिसे एक बार फिर से जीवित करने आवश्यकता को लेकर क्षेत्र के जन प्रतिनिधि ,समाज सेवी , समानित जनता के साथ बिचार विमर्श किया गया मेले को भब्य व दिब्य बना ने को लेकर चर्चा की गयी।
नगरपंचायत नंदप्रयाग के सभागार मै आयोजित सभा मै मेले के स्वरूप को तय करने व भविष्य मै मेले के आयोजन मै आने वाली कठिनाइयों पर को लेकर भी बिचार -विमर्श किया गया बैठक मै पहुँचे सभी जनप्रतिनिधियों ने मेले का स्थान को चिन्हित करने , मेले आने वाले खर्च को बहन करने जैसे मुख्य बिंदु बैठक मै रहा जनप्रतिनिधियो कम संख्या होने के कारण कुछ बिन्दुओ को अगली बैठक मै रखने व जनवरी माह के पहले सप्ताह मै बैठक को सुनियोजित ढंग से करने के साथ ही हर विषय पर चर्चा करने के बाद ही मेले के स्वरूप को तय करने पर विचार हुआ नगर पालिका अध्यक्ष श्री रौतेला ने कहा कि यह मेला पौराणिक है जिसे समय की प्रस्थितो के कारण संचालन नही हो पाया अब हमारा कर्तब्य है कि हम सब मिलकर इस विरासत को संजोहने ने का काम करे ।
ग्राम प्रधान राजबगठी महाबीर रावत ने कहा कि नंद्रयाग का उत्तरायणी मेला एक विरासत है इसे नई पीढ़ी को इसका महत्व समझा कर इसमे भागी दारी करने व युवाओ को इस मेले से जोड़ने का काम किया जाना चाहिए , नंदप्रयाग के कॉग्रेस मंडल अध्यक्ष नेरेन्द्र कठेैत ने कहा कि मेले मै महिला मगल दल ,स्थानीय कलाकार, स्थानीय उत्पाद का प्रदर्शन होना चाहिए बैठक मैभटिंग्याला के प्रधान नवीन रावत , पूर्व खंड विकास अधिकारी गैड़ा राम मुनियाल, सभासद श्याम लाला मुनियाल,अनुशुया उनियाल, प्रधान घुड़साल, श्रीमती अनीता देवी , प्रधान मासों वीरेंद्र सिंह नायक राजेंद सिंह बंगारी रावत, संजय रौतेला, राजेंद्र मैखुरी, दर्शन नेगी, शैलेन्द्र बिष्ट, सत्रुघ्न कण्डेरी , तेजवीर कण्डेरी, राजेश मुनियाल, अमित नेगी, अनुराग परिहार, दीपक भंडारी, सुरजीत मुनियाल, श्री राजेंद्र मैखुरी नगर पंचायत के कर्मचारीगण,, एवं नगर के समस्त व्यापारी बंधु एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अधिशाषी अधिकारी शिखर नेगी ने किया ।


