नाबालिक को भागने के मामले अभियुक्त को मुज्जफरनगर से किया गिरफ्तार

नाबालिग बालिका सकुशल बरामद, अभियुक्त को मुज्जफरनगर से किया गिरफ्तार*
चमोली –
थाना थराली में तहरीर दी गई कि दिनांक 16 दिसंबर 2025 को उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री किसी कार्य से बाजार गई थी, जो वापस घर नहीं लौटी। परिजनों द्वारा काफी तलाश व पूछताछ के उपरांत यह जानकारी प्राप्त हुई कि *सुभाष निवासी ग्राम बुडेरा नारायणबगड़* द्वारा नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाया गया है।प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना थराली पर *मुकदमा अपराध संख्या 42/2025, अंतर्गत धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता* पंजीकृत किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की गई।
उल्लेखनीय है कि *थराली क्षेत्र में विगत कुछ समय से नाबालिग बालिकाओं के गुम होने* की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं, जिस पर *पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली सुरजीत सिंह पँवार* द्वारा मामले को अत्यंत संवेदनशीलता से लेते हुए नाबालिग की शीघ्र बरामदगी हेतु विशेष पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिए गए।
एसपी चमोली के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस, पतारसी एवं सुरागरसी करते हुए अथक प्रयास किए गए, जिसके परिणामस्वरूप आज दिनांक 18/12/2025 को अभियुक्त सुभाष को *छपार जनपद मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)* से गिरफ्तार किया गया तथा *नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद* किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह *गोवा में नौकरी करता है* तथा नाबालिग बालिका को अपने साथ *गोवा ले जाने की फिराक में था।* बरामदगी के उपरांत अभियुक्त एवं नाबालिग का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है तथा नाबालिग के माननीय न्यायालय के समक्ष बयान कराए जाएंगे, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
यह उल्लेखनीय है कि *जनपद चमोली पुलिस द्वारा विगत एक सप्ताह के भीतर 03 नाबालिग बालिकाओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है,* जो पुलिस की सतर्कता, संवेदनशीलता एवं त्वरित कार्यवाही का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
इसके साथ ही जनपद पुलिस द्वारा *महिला सुरक्षा एवं बाल सुरक्षा* को लेकर *जगह-जगह जागरूकता अभियान भी संचालित किए जा रहे हैं,* जिनके माध्यम से आमजन, विशेषकर अभिभावकों एवं किशोरियों को जागरूक किया जा रहा है।जनपद चमोली पुलिस *समस्त अभिभावकों से अपील करती है* कि वे अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें, *समय-समय पर उनसे संवाद बनाए रखें,* जिससे बच्चों में परिवार से दूरी या अलगाव की भावना उत्पन्न न हो। साथ ही बच्चों की *सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी सतर्क निगरानी रखें,* ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से समय रहते बचाव किया जा सके।
*चमोली पुलिस महिला एवं बाल सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है और ऐसे मामलों में सख़्त एवं त्वरित कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।*
*पुलिस टीम*अपर उपनिरीक्षक भगवान धामी, महिला होमगार्ड शिवानी, पीआरडी सुरेन्द्र शामिल थे ।


