नवनियुक्त पुलिस कप्तान ने किया बद्रीनाथ थाने का निरीक्षण

चमोली –
शुक्रवार को नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पँवार ने कोतवाली श्री बद्रीनाथ का औचक निरीक्षण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनका पहला महत्वपूर्ण निरीक्षण है एसपी ने सबसे पहले सलामी गार्द की मुस्तैदी का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने जवानों की तत्परता को परखा।
निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय, मालखाना और मैस का गहनता से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जहां-जहां शिथिलता और अव्यवस्था पाई गई, एसपी ने थानाध्यक्ष को समयबद्ध ढंग से कमियों को तुरंत दूर करने के कड़े निर्देश दिए।
मास्टरप्लान के तहत नए स्थान पर बन रहे थाने के नव-निर्मित भवन का भी एसपी ने जायजा लिया। भवन के डिज़ाइन में कुछ त्रुटियां पाए जाने पर, उन्होंने निर्माण करने वाली कंपनी के साथ जल्द ही बैठक करने और कमियों को और त्रुटियों को तत्काल दूर करवाने का निर्देश दिए। श्री पवार ने हटमेंट में जाकर वहां की जमीनी हकीकत देखी। उन्होंने जवानों से उनकी निजी और विभागीय समस्याओं को सुना और उनके त्वरित और संवेदनशीलता से समाधान का दृढ़ आश्वासन दिया।आगामी दिनों में शीतकाल हेतु कपाट बंद होने से पूर्व थाना स्टोर में रखे सभी सामान को धूप में रखकर उनका उचित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए, साथ ही, गैर-ज़रूरी सामग्री को सुरक्षित चौकी हनुमाचट्टी स्थानांतरित किए जाए।
पुलिस कप्तान ने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए अगले वर्ष थाने में किए जाने वाले सुधार एवं विकास कार्यों की रूपरेखा अभी से तैयार करने हेतु भी निर्देशित किया गया, ताकि कार्य योजनाबद्ध रूप से संपादित किए जा सकें।


