अचानक सामने आने से एक छात्रा बेहोश, गंभीर चोटें — अस्पताल में भर्ती

नगर क्षेत्र में भालू की दहशत, कॉलेज के समीप दिखा भालू
दूसरी छात्रा भी गिर पड़ी, बाल-बाल बची*
चमोली –
जिले में भालू का आतंक अब गांवों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि नगर क्षेत्र में भी वन्यजीवों की आवाजाही से दहशत का माहौल बन गया है। मंगलवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के निकट भालू दिखाई देने से अफरा-तफरी मच गई। कॉलेज जा रही छात्राओं के सामने अचानक भालू आ जाने से एक छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह निर्धारित समय पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर की छात्राएं विद्यालय आ रही थीं। इसी दौरान गोपेश्वर–मंडल मार्ग पर कॉलेज के समीप सड़क किनारे से अचानक भालू निकल आया। भालू को सामने देखकर छात्रा राधिका घबरा गई और बेहोश होकर गिर पड़ी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से घायल छात्रा को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उसका उपचार किया गया। अस्पताल में भी छात्रा भय के कारण सहमी हुई दिखाई दी।कॉलेज के प्रधानाचार्य ललित मोहन बिष्ट ने बताया कि घटना के समय एक अन्य छात्रा सीमा के सामने भी भालू आ गया था, हालांकि वह किसी तरह स्वयं को संभालते हुए सुरक्षित निकलने में सफल रही। घटना के बाद छात्राओं और अभिभावकों में भय और आक्रोश का माहौल है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी गई, लेकिन एंबुलेंस काफी देर से कॉलेज पहुंची। यह स्थिति तब है जब जिला अस्पताल और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दोनों नगर क्षेत्र में ही स्थित हैं। घटना ने आपातकालीन सेवाओं की तत्परता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।


