Blog

11 मतदेय स्थलों मै हुआ मतदान ,58.58 प्रतिशत मतदान

ख़बर को सुनें

जनपद चमोली में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव सम्पन्न

चमोली –

जनपद चमोली के पाँच विकास खंडों नंदानगर, कर्ण प्रयाग, गैरसैण, थराली और देवाल में गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव साकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। कुल 11 मतदेय स्थलों पर मतदान प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसमें मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी दर्ज की।

उपलब्ध आँकड़ों के अनुसार कुल 1895 मतदाताओं में से 1110 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार जनपद में कुल 58.58% मतदान दर्ज किया गया। मतदान में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की सहभागिता अधिक रही। कुल मतदान में से महिला मतदाता 609 तथा 501 पुरुष मतदाताओ नेअपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान समाप्ति के उपरान्त जनपद की कुल 11 मतदान दल संबंधित समस्त निर्वाचन अधिकारियों से प्राप्त सूचना के आधार पर विकासखण्ड मुख्यालय सकुशल पहुंच चुके हैं। एवं मतदान दलों से प्राप्त पोल्ड मतपेटियों को सुरक्षित विकासखण्ड मुख्यालय में स्थापित स्ट्रांग रूम में जमा कर, स्ट्रांग रूम को शील्ड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 22 नवंबर 2025 को मतगणना की जाएगी। उपचुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था व प्रशासनिक व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से संचालित रहीं। किसी भी केंद्र से अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई। प्रशासन एवं कार्मिकों के सहयोग से उपचुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button