निजमूला घाटी मै एक व्यक्ति को भालु ने किया घायल

- चमोली। चमोली जनपद मै भालुओ का आंतक कम होने का नाम नही ले रहा है बताया गया की निजमूला घाटी मै एक व्यक्ति पर झपट पड़ा जिसे वह व्यक्ति घायल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के निजमुला घाटी के ग्राम मोली के देवेंद्र सिंह पुत्र मातबर सिंह व्यारा से अपने घर मोली जाते वक्त रास्ते में अचानक भालू ने आक्रमण कर घायल कर दिया, जैसे ही परिजनों को पता चला देवेंद्र को भालू ने घायल कर दिया परिजनों ने तुरंत निजी वाहन के जरिए जिला हॉस्पिटल ले गए जहां घायल देवेंद्र की स्थिति खतरे से बाहर है। मोली के प्रधान भगत फर्वाण ने बताया आज कल लोगो भालूओं के आतंक से ग्रामीणों ने दहशत बनी हुई है, चमोली जिले में आजकल हर तरफ भालूओं का आतंक तेजी से बढ़ा है। चमोली जिले में लगातार बढ़ रहे भालूओं के आतंक से हाहाकार मचा हुआ है। जिले में भालू के हमले से तीन लोगों की मौत हो गई है, और भालू दर्जनों मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। सरकार व प्रशासन मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने में पूरी तरह फैल साबित हुई है। चमोली जिले के जोशीमठ, निजमुला घाटी, पोखरी, नंदानगर, गैरसैंण, थराली, दशोली सहित अन्य विकासखंडों में बढ़ते भालूओं के आतंक से लोग दहशत में हैं। वन विभाग और सरकार के पास भालूओं के आतंक को रोकने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते स्थिति दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है।


