नवरात्रि से रामलीला का मंचन , तैयारियां पुरी
पहली बार जन कल्याण लोक सेवा समिति करा रहा है आयोजन

के एस असवाल/ गौचर
शारदीय नवरात्र से जन कल्याण लोक सेवा समिति द्वारा पहली बार रामलीला का भव्य मंचन किया जाएगा। रामलीला का मंचन गौचर के मौजूद मेला मंच में आयोजित होगा इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
शारदीय नवरात्रि सोमवार से जन कल्याण लोक सेवा समिति ने भी रामलीला के भव्य मंचन का निर्णय लिया है। इस रामलीला की खास बात यह है कि पुरुष के किरदार में पुरुषों तथा महिला के किरदार में महिलाओं को ही रखा गया है। समिति के अध्यक्ष सुनील पंवार ने बताया कि रामलीला को आकर्षक बनाने के लिए प्रत्येक दिन कीर्तन मंडलियों की महिलाओं के साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं तथा सांस्कृतिक क्लबों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि भव्य दशहरा मनाने के सन्दर्भ में रावण, मेघनाथ कुम्भकरन के पुतलों का भी दहन भी किया जाएगा। इस बार गौचर मै विधायलयों राबाइका गौचर, भगत राम इंटर कालेज,सेंटपोल पब्लिक स्कूल , शिवालिक पब्लिक स्कूल,जिला शिक्षा एव शिक्षाण स्थान, केशवाज पब्लिक स्कूल ,राजकीय पॉलिटेनिक ,सिटी मांटेशरी पब्लिक स्कूल ,रा उ मा विधालय कियूठी, के भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।



