ज्योतिर्मठ औली रोड स्थित आर्मी कैंप के स्टोर में भड़की आग, फायर सर्विस की टीम ने कडी मशकक्त के बाद पाया आग पर काबू

चमोली –
फायर सर्विस ज्योतिर्मठ को सूचना प्राप्त हुई कि औली रोड पर स्थित आर्मी कैंप के एक स्टोर में अचानक आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर सर्विस ज्योतिर्मठ की टीम मय फायर टेण्डर तत्काल घटनास्थल पर पहुँची।
मौके पर आग तेजी से फैल रही थी जिससे आसपास स्थित आबादी एवं अन्य भवनों को भी खतरा उत्पन्न हो गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर सर्विस के कर्मियों ने तत्परता व सूझबूझ का परिचय देते हुए सेना के जवानों के साथ मिलकर मोर्चा संभाला।
काफी देर की मशक्कत के बाद फायर सर्विस एवं सेना की संयुक्त और सतर्क कार्यवाही से आग पर समय रहते प्रभावी नियंत्रण पाया गया, जिससे आग को आसपास के आबादी क्षेत्र एवं आर्मी कैंप के अन्य हिस्सों में फैलने से रोक लिया गया। फायर यूनिट ज्योतिर्मठ की तत्परता से की गयी कार्यवाही से एक बड़ी जन-धन हानि को रोका गया।
इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग को पूर्णरूप से बुझा लिया गया है व स्थिति पूर्णतः सामान्य है। आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है। फायर यूनिट टीम-* लीडिग फायरमैन LFM प्रदीप त्रिवेदी, चालक प्रदीप लाल, FM पंकज थपलियाल हरदीप शाह, विकास नौटियाल, मनीषा, पूजा, आरती, प्रियंका व मीनाक्षी।


