Blog

भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया राजनीति करने का आरोप, फूंका पुतला

ख़बर को सुनें

पौड़ी,गढ़वाल।

प्रदेश के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में सियासत गरमाने लगी है। जहां कांग्रेस तथा यूकेडी अंकिता हत्याकांड के पीछे के वीआईपी के नाम को लेकर कथित वीडियो वायरल होने के बाद आक्रामक रुख अपनाए हुए है। और लगातार जगह-जगह धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रकरण की निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग उठा रही है। तो वहीं भाजपा कार्यकर्ता भी अब सड़कों पर उतरकर मामले में कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है। आज रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर के समीप भाजपा महिला मोर्चा के तत्वाधान में कांग्रेस का पुतला दहन कर संवेदनशील मामले को राजनीतिक रंग देने आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रमिला भंडारी ने कहा कि यदि कांग्रेस के पास कोई ठोस सबूत हो तो सामने लेकर आए, सरकार हर तरह से जांच के लिए तैयार है। लेकिन कांग्रेस मामले में अपने झंडे डंडे लेकर केवल सियासी रोटियां सेक रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना प्रमाण के बार-बार सवाल उठाने केवल राजनीतिक उद्देश्य के तहत किया जा रहा है। रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं में इस दौरान कलेक्ट्रेट के समीप कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदयाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा प्रकरण में सबूत देने की मांग उठाई. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत, महिला मोर्चा सतपुली मंडल अध्यक्ष रेनू घंड़ियाल, महामंत्री मलती जुयाल, उपाध्यक्ष पुष्पा असवाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य ममता ध्यानी, जिला मीडिया प्रभारी गंगा खंतवाल, श्रीनगर से जिला कार्यकारिणी सदस्य ललिता नेगी, राजलक्ष्मी रेखा रावत, दीपा भट्ट, रेनू सुंदर्याल, नगमा तौफीक, सतेश्वरी रावत, जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा जगमोहन नेगी आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button