अंकिता भंडारी न्याय की मांग को लेकर गोपेश्वर मै गर्जे गोदियाल
कॉग्रेसियो ने नंदप्रयाग , चमोली व गोपेश्वर मै रैली निकली

चमोली –
अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को जनपद चमोली मुख्यालय गोपेश्वर में डेढ़ किलोमीटर लंबी रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस रैली में महिलाओं और युवाओं की सबसे बड़ी भागीदारी देखने को मिली। रैली का नेतृत्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने किया। उनके साथ बदरीनाथ विधायक लखपत सिंह बुटोला, थराली विधायक प्रोफेसर जीत राम, जोशीमठ नगर पालिका अध्यक्ष देवेश्वरी शाह सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर न्याय की मांग अब और तेज होती दिखाई दे रही है। इसी क्रम में कांग्रेस के आह्वान पर गोपेश्वर में आयोजित रैली में जनपद के दूरस्थ गांवों से भी बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा शामिल हुए। हाथों में पार्टी के झंडे और बैनर लिए कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी को न्याय दो तथा देवभूमि को अत्याचारियों से मुक्त करो जैसे नारों के साथ नगर में मार्च निकाला। रैली के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।
रैली गोपेश्वर के विभिन्न मार्गों से होती हुई गोपीनाथ मंदिर पहुंची और वहां से वापस नगर के मुख्य तिराहे तक आई, जहां एक जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या और इस मामले में सामने आए कथित वीआईपी नाम उत्तराखंड की देवभूमि पर एक काला धब्बा हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस जघन्य हत्याकांड में शामिल प्रभावशाली लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस और पूरा उत्तराखंड इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार इससे बचने के लिए ऐसे तर्क दे रही है जो न तो कानूनी रूप से उचित हैं और न ही नैतिक रूप से। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की कार्यशैली और आचरण से देवभूमि की महिलाओं का अपमान हुआ है।जनसभा में बदरीनाथ विधायक लखपत सिंह बुटोला ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी सरकार अंकिता भंडारी और उत्तराखंड की महिलाओं के साथ खड़े होने के बजाय उनका अपमान करने वालों के साथ खड़ी नजर आ रही है। थराली विधायक प्रोफेसर जीत राम ने कहा कि इस पूरे प्रकरण से भाजपा का पाप सामने आ गया है। वहीं जोशीमठ नगर पालिका अध्यक्ष देवेश्वरी शाह ने कहा कि भाजपा नेताओं की हरकतों से देवभूमि की पवित्रता को ठेस पहुंची है और अंकिता भंडारी की हत्या उत्तराखंड की हर बेटी और बहन के अपमान के समान है।
सभा में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष ऊषा रावत, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेश डिमरी सहित कई अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे और सरकार पर तीखे आरोप लगाए। रैली के बाद पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दोहराया कि कांग्रेस की स्पष्ट मांग है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड और इससे जुड़े कथित वीआईपी नामों की तत्काल सीबीआई जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच और समयबद्ध रिपोर्ट ही न्याय का आधार बन सकती है। अपने ऊपर बने कथित एआई चित्र को लेकर उन्होंने भाजपा प्रदेश नेतृत्व को इसके पीछे का जिम्मेदार बताया। इस मौके पर नंद प्रयाग के नगर पंचायत अध्यक्ष पृथ्वी रौतेला, सुखबीर रौतेला , पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी गोचर के पालिका अध्यक्ष संदीप नेगी, रिंकू नवानी , संदीप झिंकवान, सभासाद मनमोहन नेगी , दिनेस सती , ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद सजवान , महिला कॉग्रेस अध्य्क्ष उषा रावत , नगर अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट , आंदन सिंह नेगी ,किशन फर्स्वान ,जिला पंचायत सदस्य बिपिन फारस्वन, जय प्रकाश पवार ,दिनेश रावत, सहित कई महिला ,युवा मौजूद थे ।


