नन्दादेवी राजजात की तैयारियों को मिला प्रशासनिक संबल

–चमोली में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय बढ़ाने पर जोर,–स्वीकृत कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश –
चमोली –
आगामी नन्दादेवी राजजात यात्रा को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने की दिशा में चमोली प्रशासन ने तैयारियों को गति देने की प्रक्रिया तेज कर दी है। शुक्रवार को जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में यात्रा से जुड़ी आधारभूत सुविधाओं और व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में पेयजल, विद्युत, यातायात, पैदल मार्ग, हेलीपैड, ठहराव और स्वच्छता सहित सभी जरूरी बिंदुओं पर अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली गई।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यात्रा मार्ग पर जिन कार्यों को स्वीकृति मिल चुकी है, उनमें किसी भी प्रकार की देरी स्वीकार्य नहीं होगी। लोक निर्माण विभाग को देवाल–वांण मार्ग पर यातायात सुचारु रखने के लिए आवश्यक सुधार कार्य कराने, सड़क की गुणवत्ता जांचने तथा वांण क्षेत्र में प्रस्तावित हेलीपैड के निर्माण को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।
जल संस्थान और वन विभाग को यात्रा मार्ग पर पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण करने को कहा गया। साथ ही निर्जन पड़ावों पर पड़ाव अधिकारियों की तैनाती की प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए गए। उरेड़ा विभाग को इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने और वेदनी सहित अन्य पड़ावों पर सोलर प्लांट लगाने की संभावनाओं पर योजना बनाने को कहा गया।
बैठक में पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से वांण, लाटू धाम, नंदकेसरी और अन्य पड़ावों के पास वैकल्पिक वाहन पार्किंग के लिए भूमि चिन्हित करने को कहा गया। पर्यटन विभाग को निर्जन पड़ावों में आवास व्यवस्था के लिए प्रस्ताव तैयार कर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए गए।
स्वच्छता व्यवस्था को लेकर नगर पालिका कर्णप्रयाग, नगर पंचायत थराली और नंदानगर को यात्रा अवधि के लिए सफाई एवं कूड़ा प्रबंधन की योजना बनाकर भेजने तथा वैकल्पिक कूड़ा डंपिंग जोन के लिए भूमि चयन करने को कहा गया।
बैठक में अनुपस्थित रहे कुछ खंड विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए, जिससे यह संकेत मिला कि प्रशासन तैयारियों को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार, परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अल्लादिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


