Blog

चमोली पुलिस की ज़बरदस्त स्ट्राइक: महिला तस्कर रंगे हाथों पकड़ी गई, चरस तस्करी का पूरा खेल फ़ेल

ख़बर को सुनें

चमोली –

चमोली पुलिस ने  सख़्त एंटी-नार्कोटिक्स लीडरशिप के तहत चमोली पुलिस लगातार नशा तस्करों पर जोरदार कार्रवाई कर रही है पिछले एक माह के भीतर चरस तस्करी के 03 प्रकरणों में 04 तस्करों को जेल* भेजकर चमोली पुलिस पहले ही बड़ा संदेश दे चुकी है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए चमोली पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है।

शनिवार को कोतवाली चमोली पुलिस एवं SOG की संयुक्त टीम द्वारा एक सटीक और तेज़-तर्रार कार्रवाई करते हुए *512.20 ग्राम अवैध चरस के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक चमोली मदन सिंह बिष्ट के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली अनुरोध व्यास के नेतृत्व में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान की गई।

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक महिला के संदिग्ध हावभाव नज़र आए। संदेह गहराने पर पुलिस टीम ने क्षेत्रपाल पेट्रोल पंप से पहले स्लाइडिंग जोन के पास वाहन को रोका और महिला की तलाशी ली। तलाशी में उक्त महिला *कुंवरी देवी पत्नी इन्द्र मोहन, निवासी गौचर चमोली, उम्र 32 वर्ष* के बैग से 512.20 ग्राम चरस बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह चरस किसी व्यक्ति से खरीदी गई थी, जिसे आगे बेचने की योजना थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने इस पूरे प्लान को ध्वस्त कर दिया।

बरामदगी के आधार पर, अभियुक्ता कुंवरी देवी के विरुद्ध *कोतवाली चमोली में मु0अ0सं0- 37/2025, धारा 8/20 NDPS Act* के तहत मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

एसपी चमोली ने इस सफलता पर टीम की पीठ थपथपाई और स्पष्ट किया कि चमोली में किसी भी कीमत पर नशा कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

 

*पुलिस टीम -अनुरोध व्यास ( प्रभारी निरीक्षक चमोली), उपनिरीक्षक सतेन्द्र बुटोला ( एसओजी प्रभारी), हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह ( कोतवाली चमोली) कांस्टेबल बनबीर ( कोतवाली चमोली) महिला कांस्टेबल अंकिता ( कोतवाली चमोली) कांस्टेबल सलमान ( एसओजी) कांस्टेबल रविकांत (एसओजी) शामिल थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button