पोखरी क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी के मामले में गैंग बनाकर चोरी करने वाले गिरोह के तीसरे शातिर सदस्य को थाना पोखरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

पोखरी –
पोखरी थाने मै दर्ज लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने हापला–गोपेश्वर मोटर मार्ग पर बामनाथ से आगे, टाटा कंपनी के कीमती विद्युत ACSR Moose Conductor तार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ली गयी है। तहरीर के आधार पर थाना पोखरी में *मुकदमा अपराध संख्या 11/2025, धारा 303(2), 317(2), 3(5), 324(4) बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमे पूर्व मै अभी एक अभियुक्त को बिजनैर से ही गिरफ्तार किया गया अब दूसरा अभियुक्त भी यही से पुलिस कि गिरफ्ता मै आ गया है
पुलिस टीम को चोरी के इस मामले में पहली बड़ी सफलता उस समय प्राप्त हुई जब घटना के मुख्य आरोपी सलीम को बिजनौर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया किया कि उसने अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर हापला–गोपेश्वर मोटर मार्ग पर सड़क किनारे रखे कीमती विद्युत तारों की चोरी की थी। दिनांक 08/12/2025 की रात्रि को जब वे तार चोरी कर रहे थे, तभी उन्हें पुलिस के आने की भनक लग गई थी। जिसके बाद उन्होने अपने वाहन संख्या UK12CB0742 (पिकअप) से मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी अचानक मौके पर ही बंद हो गई। पुलिस के पीछा किए जाने की आशंका से वे पिकअप वाहन को मौके पर ही छोड़कर, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे। जिसके बाद अभियुक्तों द्वारा भागने हेतु एक बाइक चोरी की गयी। जिसे पोखरी पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया था।।
पुलिस जाँच में यह तथ्य उजागर हुआ कि यह घटना किसी साधारण चोरी की नहीं, बल्कि पेशेवर अपराधियों के संगठित गैंग द्वारा अंजाम दी गई सुनियोजित आपराधिक वारदात है। इस गैंग में सलीम के साथ उसके साथी नदीम, शहजाद एवं दानिश शामिल हैं, जो बिजनौर (उत्तर प्रदेश) से पहाड़ी क्षेत्रों में आकर चोरी एवं अन्य गंभीर अपराधों को अंजाम देने के आदी हैं। उक्त चारों अभियुक्त शातिर, आदतन एवं संगठित अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में चोरी एवं लूट के कुल 23 संगीन अभियोग पंजीकृत हैं। इनकी लंबी आपराधिक कुंडली और गैंग के रूप में सक्रियता को देखते हुए थाना पोखरी पुलिस द्वारा चारों अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कड़ी वैधानिक कार्रवाई करते हुए कानूनी शिकंजा कसा। मामले में अभियुक्त सलीम की गिरफ्तारी के उपरांत, पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शहजाद जो पूर्व से ही जिला कारागार बिजनौर में निरुद्ध था, को न्यायालय से वारंट-बी प्राप्त कर विधिवत निष्पादन की कार्यवाही की गई तथा उसे जनपद चमोली लाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त प्रकरण में दिनांक 12.01.2026 को थाना पोखरी पुलिस को एक और महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी, जब संगठित चोरी गिरोह के सक्रिय सदस्य *दानिश पुत्र हमीद, निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश* को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार *अभियुक्त दानिश पूर्व में भी कोतवाली चमोली में चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है।* जहाँ से जमानत पर रिहा होने के उपरांत फरार चल रहा था। जिसके बाद माननीय न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध *गैर-जमानती वारंट (NBW)* जारी किया गया था। गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए कीमती बिजली के तारों को भी बरामद कर लिया, जिससे मामले में पुलिस के साक्ष्य और अधिक मजबूत हुए हैं। अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
एसपी चमोली ने कहा कि- चमोली पुलिस बाहरी जनपदों से आकर यहाँ अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है। गैंग बनाकर चोरी करने वाले अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा व ऐसे अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत ऐसी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्तों द्वारा विभिन्न आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई संपत्तियों की विस्तृत जानकारी संकलित कर, विधिक प्रावधानों के अंतर्गत उन्हें चिन्हित करते हुए सीज (कुर्क) किए जाने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीमें मामले में फरार अभियुक्त की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं, उसे भी जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
पुलिस टीम –उपनिरीक्षक रूकम सिंह नेगी ,हेड कॉस्टेबल महेन्द्र ,कॉस्टेबल नरेश ,कॉस्टेबल ललित मोहन ,कॉस्टेबल चालक भरत टोलिया एसओजी चमोली (टैक्निकल टीम)।


