27 गांवों की अराध्य देवी मां चण्डिका भगवती की दिवारा यात्रा


के एस आसवाल/ गौचर
27 गांवों की अराध्य देवी मां चण्डिका भगवती की दिवारा यात्रा आज से शुरू चमोली पौराणिक समय से चलती आ रही दैवीय शक्ति प्रथा मां चण्डिका की दिवारा यात्रा गुरुवार से शुरू हो गयी है 12 साल बाद 27 गांवों आराध्य देवी मां चण्डिका भगवती अपने ससुराल जिलासु गांव के मंदिर में समस्त क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा नवरात्रों में नौ दिन के पूजा के बाद गुरुवार को अपने मायके गांव सरमोला के लिए प्रस्थान किया क्षेत्र के सभी भक्तजनों ने माता की जय जयकार की इस उपलक्ष में मंदिर समिति के अध्यक्ष मढ़ापति दिलवर सिंह चौहान ने कहा कि महिला मंगल दल ऐरास व मांसों एवम राजकीय इंटर कालेज जूनियर हाईस्कूल सिंवाई द्वारा झुमेल एवम जागर गीत प्रस्तुत किये गये इस अवसर पर वेद पाठी रमेश चन्द्र वैंजवाल ललिता प्रसाद वैंजवाल अतुल प्रसाद वैंजवाल नीलकण्ठ खाली महादेव खाली पुजारी द्वारिका प्रसाद तिवाड़ी चन्द्रप्रकाश तिवाड़ी विनोद खत्री एवम उपाध्यक्ष संदीप चौहान कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान सह सचिव दर्शन सिंह कंडारी तथा सचिव एवम मंच संचालन ईश्वर सिंह राणा धीरेन्द्र सिंह राणा उपस्थित एवम क्षेत्र के समस्त लोग मौजूद रहे



