Blog
स्वय सहायता के पधाधिकारियों को तीन दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया

नारायणबगड़ ।
नारायणबगड़ सभागार में प्रसार प्रशिक्षण केंद्र गोपेश्वर के सहयोग से एनआरएलएमके अंतर्गत गठित स्वय सहायता के पधाधिकारियों को तीन दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया । इस अवसर पशुपालन, डेयरी, कृषि, उद्यान, दुग्ध विकास संघ एवं सरकार के द्वारा ग्रामीण विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जानकारी दी गई ।
वहीं इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी बीरेंद्र असवाल, बीएमएम आलोक नेगी, प्रसार प्रशिक्षण प्रदर्शक चंद्रमोहन आर्य, एडीओ उद्यान देवराम आर्य, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी उत्तम कुमार, दुग्ध विकास संघ से प्रदीप ध्यानी समेत बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे ।


