बैरास कुंड मै शिव रात्रि का मेला होगा भब्य ,रूप रेखा तयार

चमोली –
नंदा नगर विकास खंड मै स्थित भगवान शिव को समर्पित बैरास कुंड महादेव मै रविवार को शिव रात्रि मेले को भब्य रूप दिये जाने व मंदिर निर्माण को धनराशि जुटाने को लेकर एक अहम बैठक आयोजित किया गया बैठक मै जिलापंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट भी उपस्थित रहे ।
बैठक का आयोजन बैरास कुंड महदेव मंदिर समिति के अध्यक्ष हिम्मत सिंह रावत की अध्यक्षता मै शुरु हुई जिसमे जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री बिष्ट ने कहा कि इस बार मेले को भब्य रूप दिया जाना है मेला का आयोजन 3 दिवसीय होगा जो शिवरात्रि से एक दिन पहले व एक दिन बाद तक आयोजित होगा श्री बिष्ट ने कहा कि मंदिर के द्वार का निर्माण के लिए जिला पंचायत 42 लाख् मै नंदप्रयाग, कंडाई पुल मै 15 लाख व सेमा के मोलगाड़ मै 5 लाख से गैट का निर्माण कर वाएगी जिस पर बैरास कुंड महादेव की जानकारी उपलब्ध होगी , मंदिर समिति के अध्यक्ष हिमत सिंह रावत ने शिव रात्रि को लगने वाले मैले मै 18 ग्राम सभाओ के प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे मेले को लेकर रूप रेखा तैयार किया गया है । इस वसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सकण्ड गोविंद सिंह रावत, ग्राम प्रधान राजबगठी महाबीर रावत ,गौरव सती , सेमा क्षेत्र पंचायत सदस्य उमा देवी, कंडाई प्रधान बीर लाला, पगना प्रधान रमेश खनेड़ा , मंदिर समिति के सचिव दिलवार राणा , भाष्कर पुरोहित , मंदिर समित कोष अध्यक्ष उमेश कठेट, सचिव कैप्टन खीम सिंह राणा , सेमा प्रधान बबिता रावत, सहित कई जन प्रतिनिधि व लोग उपस्थित थे ।


