चमोली प्रधान सगठन पहुंचा जिले कि बिभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री दरवार

देहरादून – प्रधान सगठन चमोली ने मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाक़ात करने पहचे लेकिन मुख्यमंत्री के प्रदेश से बाहर होने के करण मुलाक़ात नही हो पाई जिससे उनके सयुंक सचिव राजेंद्र बिष्ट से मुलाक़ात कर अपने जिले कि समस्याओ को लेकर ज्ञापन दिया गया ।
मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय मै जनपद कि कई समस्याओ ओर ग्राम पंचायतो मै सबसे बड़ी समस्या बन कर उभर कर आ रही समस्या मनरेगा मै नेटवर्क को ले कर आ रही सम्मस्या को प्रमुखता से रखते हुए अधिक से अधिक कार्यो को ऑफ लाइन करने कि मांग रखी गयी जिसे लेकर मुयख्यमंत्री के सयुंक सचिव ने आश्वसन दिया है जल्द इस समस्या का समाधान निकाला जायेगा ओर जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाक़ात का भी आश्वासन दिया गया है इस अवसर पर प्रधान सगठन के अध्यक्ष योगिता रावत , संरक्षक महाबीर रावत , महामंत्री नैन कुंवार , दशीली प्रधान सघठन के अध्यक्ष वीरेंद्र गड़िया प्रधान गाड़ी प्रतिनिधि सुरेंद्र गड़िया ,रंगतौली प्रधान संतोष गुसाई, प्रधान सैंजी लगा हडुग भगत फारस्वन ,पूर्व प्रधान सुरेंद्र पवार , क्षेत्र पंचायत सदस्य कपिल खत्री, जेष्ट प्रमुख प्रतिनिधि दशोली शुभाष खत्री, प्रधान रंगतौली अनिल पवार उपस्थित थे ।


