अन्तर्राष्ट्रीय बायोस्फियर रिजर्व दिवस-.2025 के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन


गैरसैण –
अन्तर्राष्ट्रीय बायोस्फिर रिजर्व दिवस-2025 के उपलक्ष्य में लोहवा वन क्षेत्र गैरसैंण ,केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग गोपेश्वर द्वारा जे0एस0एन0एस0एन0 मेमोरियल इण्टर कॉलेज गैरसैंण चमोली में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुवे एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी ,मोहन सिंह के निदेर्शो के अनुपालन में वन क्षेत्राधिकारी लोहवा रेंज, प्रदीप गौड के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता नेगी एवं अन्य अध्यापकगणों के सयहयोग से इस प्रतियोगिता मे विद्यार्थियों को बायोस्फियर रिजर्व की अवधारणाऐं उददेश्य एवं संरक्षण के महत्व की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लोहवा रेंज से अवतार सिंह रावत उप वन क्षेत्राधिकारी, आर0एस0 बर्त्वाल व0आ0/कार्या0प्र0 ़ऋतु सती वन दरोगा, गोकुल सिंह बीट अधिकारी, गौरव पंवार बीट अधिकारी, दिब्या बीट अधिकारी तथा गोपाल सिंह ,सन्दीप मेहरा आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कक्षा 12 के छात्र अर्चित ढौंडियाल ने प्रथम स्थान,कृष रावत कक्षा-12 द्वितीय स्थान तथा अदिति मसियाल कक्षा 12 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । विजयी प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।


