Blog
एसपी चमोली से जनप्रतिनिधियों व नागरिकों की शिष्टाचार भेंट जारी

चमोली –
जनपद चमोली के पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पँवार (IPS) महोदय से जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों की शिष्टाचार भेंट का क्रम जारी है।
पुलिस कार्यालय मै भेंट के दौरान आगंतुकों ने शुभकामनाएँ व्यक्त कीं और जनपद में सुरक्षा एवं समन्वयपूर्ण माहौल की अपेक्षा जताई। साथ ही, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में पुलिसिंग और जनसंपर्क को और अधिक सुदृढ़ दिशा मिलेगी। श्री पवार ने कहा कि जनपद मै पुलिस मित्र की तरह कार्य करेगी व जो व्यक्ति कानून व्यवस्था को खराब करने का कार्य करेगा वह बक्सा नही जाएगा ।


