Blog
चेक बाउंस’ मै भागे, व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा

चमोली –
मगलवार को थाना नन्दानगर पुलिस ने आरोपी महेंद्र सिंह पुत्र कुँवर सिंह, उम्र लगभग 43 वर्ष, निवासी ग्राम धुर्मा को कस्बा नन्दानगर से गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी माननीय न्यायालय, द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट (NBW) के तहत की गई है, जो धारा 138 NI Act यानी चेक बाउंस के मामले से संबंधित है। आरोपी महेंद्र सिंह को नियमानुसार गिरफ्तार करने के उपरांत, उसे आज ही माननीय न्यायालय गोपेश्वर के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम- थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह, का 0 दिनेश, कां0 अनूप।


