रूद्रप्रयाग – मौसम विभाग के पूर्वनुमान के तहर जनपद मै तीन दिन लगाता अधिक से अधिक मात्र होने का अनुमान लगाया गया है जिस कारण रूद्रप्रयाग जनपद तीन दिन के लिए बाबा केदारनाथ के दर्शन को आ रहे यात्रियों को रोका गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद रूद्रप्रयाग 12,13 व 14 अगस्त को अधिक वर्षा होने की संभावना जताई गयी है जिस कारण मैसम विभाग की चेतावनी को मध्य नजार रखते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभागों को सतर्क मुड़ मै रहने के निर्देश दिये है साथ सभी मार्गो पर जैसीबी मशीने तैनाद रहेगी साथ ही नदी किनारे भी किसी को जाने की अनुमति नही होगी अधिक वर्षा के करण नदियों का जल स्थर बड़ गया है जिला धिकारी ने बताया की अल्ड को देखते हुए तीन दिन केदारनाथ यात्रा स्थगित रहेगी