Blog

गौचर मै सभी सगठनों ने मनाया स्वंत्रता दिवस

नगरपालिका 8 वाहनी आईटीबीपी ,गौरव सैनानी

ख़बर को सुनें

रैली 

गौचर। के ऐस असवाल
नगरपालिका क्षेत्र गौचर में 8 वीं वाहिनी आईटीबीपी, नगरपालिका परिषद, गौरव सैनिक संगठन, सेवा निवृत्त कर्मचारी/ अधिकारी संगठन, तथा स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के द्वारा 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज और एनडीआरएफ द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय परिसर से मुख्य बाजार और मेला मैदान तक छात्र छात्राएं हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय और देश भक्ति के गीतों के साथ देश के शहीद अमर रहे के नारों के साथ रैली निकाली गई। तथा झंडारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम उपरांत पौधारोपण कार्य किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन चौधरी एनडीआरएफ 15 वीं वाहिनी के अधिकारी व जवान तथा विद्यालय का स्टाफ सुनील मल्ल, ललित सती, शंकर महावीर, बृजमोहन भारती, भावना पुरोहित, विवेक मैखुरी, सुमित मैखुरी, शिवम फर्स्वाण, सुनील, कवीता नेगी, विधा, कमेन्द्र रौथाण व छात्र छात्राएं मौजूद थे। वहीं शिवालिक पब्लिक स्कूल में भी पूर्व सैनिक खुशाल सिंह नेगी ने झंडारोहण के बाद सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य मातवर सिंह नेगी को सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मण सिंह पटवाल, प्रवंधक बलवीर नेगी और विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।
गौरव सैनिक संगठन गौचर ने मुख्य बाजार में तिरंगा रैली निकाली। तथा 1962 की लड़ाई में भाग लेने वाले पूर्व सैनिक नायक कल्याण सिंह के हाथों अपने कार्यालय में झंडारोहण किया गया। इस मौके पर बुजुर्ग सैनिक कैप्टन प्रताप सिंह खत्री, सुबेदार मेजर जीत सिंह बिष्ट, जगदीश, रमेश सिंह, कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह और संगठन के अध्यक्ष वीरपाल सिंह मौजूद थे। वहीं राजकीय सेवा निवृत्त अधिकारी / कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष एमएल टम्टा के नेतृत्व में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। संगठन के द्वारा राप्रावि बंदरखंड में दो निर्धन एवं मेधावी छात्र व छात्रा को एक – एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई। इस मौके पर संगठन के सचिव शिवलाल भारती, राजेन्द्र प्रसाद मैखुरी, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, गजपाल सिंह नेगी, सुदामा बिष्ट, मोहन लाल राज, लखपत भंडारी, नारायण सिंह चौधरी, शम्भू प्रसाद देवली, केशर सिंह राणा व शिक्षक शिक्षिकाऐ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button