Blog

श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल जयकंडी के रजत जयंती वार्षिकोत्सव में एसपी चमोली ने की शिरकत

शिक्षा और संस्कार मिलकर एक उज्जवल भविष्य की नींव रखते

ख़बर को सुनें

चमोली –

श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, जयकंडी, कर्णप्रयाग में आज विद्यालय की 25 वर्ष की गौरवशाली यात्रा के उपलक्ष्य में ‘रजत जयंती वार्षिकोत्सव’ का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक समारोह में पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर छात्रों, शिक्षकों, और अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी चमोली व अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात, छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य, और देशभक्ति के नाटकों की प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में, एसपी चमोली अपने ओजस्वी वक्तव्य से छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया। अपने संबोधन में कहा ” विद्यालय ने पच्चीस वर्षों में इस क्षेत्र को शिक्षित और अनुशासित पीढ़ियाँ दी हैं। यह वार्षिकोत्सव केवल एक जश्न नहीं है, बल्कि यह प्रदर्शित करता है कि कैसे शिक्षा और संस्कार मिलकर एक उज्जवल भविष्य की नींव रखते हैं। मेरा विश्वास है कि यहां के छात्र राष्ट्र निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने उत्तराखंड के युवाओं को नशे के काले साये से दूर रहने की सख्त हिदायत दी और कहा कि पुलिस ‘नशा तस्करों’ के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। छात्रों को स्वयं एक ‘जागरूक प्रहरी’ बनने का संकल्प दिलाया गया।”कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रशासन, जिसमें प्रधानाचार्य और प्रबंध समिति के सदस्य शामिल थे, ने पुलिस अधीक्षक के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया व विद्यालय के रजत जयंती उत्सव को यादगार बनाने हेतु स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

इस गरिमामय अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री विवेक प्रकाश, उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग सोहन सिंह रांगण, सहायक  परिवहन अधिकारी कर्णप्रयाग  अभिषेक भटगाईं, प्रधानाचार्य  बुद्धि बल्लभ डोभाल,  टीका प्रसाद मैखुरी, प्रभारी निरीक्षक कर्णप्रयाग  राकेश भट्ट, चौकी प्रभारी लंगासू  अमनदीप सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button