भंडारी ने की जनपद चमोली को मेडिकल कॉलेज की मांग
केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाक़ात कर जनपद के विकास को घनराशि की मांग

गोपेश्वर – पूर्व कबीना मंत्री राजेन्द्र सिह भंडारी के देश के गृह मंत्री अमित शाह से मिल कर जनपद चमोली मै मेडिकल कॉलेज निर्माण व जनपद मै आई आपदा के बारे मै विस्तार से चर्चा की
श्री भंडारी ने दिल्ली स्थित केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाक़ात कर लम्बे समय से चली आ रही माग जनपद चमोली मै स्वस्थ्य के हिसाब से सबसे पिछड़े जनपद मै मेडिकल कालेज खोलने की माग को दोहराते हुए मेडिकल कालेज जल्द से जल्द बनाने की मांगा की यही जनपद मै हो रहे जगह -जगह प्राकीर्तिक आपदा से राहत देने की भी माग की उन्होंने कहा की जनपद मै कई गांव ऐसे है जो कई वर्षो से विस्थापन की माग कर रहे लेकिन उनका विस्थापन तक नही हो पा रहा है जिससे लोगों का जीवन संकट मै है जनपद् मै लभाग एक दर्जन से अधिक गाव विस्थापन की माग कर रहे ऐसे मै यदि जल्द विस्थापन नही किया गया तो लोगो का जीवन संकट मै आ सकता है



