उत्तराखंडक्राइम

दोषी के खिलाप होगी कारवाही -सी एम

जीतेन्द्र के आत्म हत्या का मामला

ख़बर को सुनें

पौड़ी गढ़वाल –

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जिलाधिकारी पौड़ी श्रीमती स्वात एस. भदौरिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश्वर सिंह ने पौड़ी जिले के तलसारी गांव निवासी दिवंगत जीतेन्द्र नेगी के परिजनों से मुलाकात कर मामले में अभी तक की गयी कार्रवाई की जानकारी दी।

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जितेंद्र नेगी के परिजनों से फोन पर बातचीत कर गहरा दुःख व्यक्त किया और शोक संवेदनाएँ प्रकट करते हुए परिजनों को  निष्पक्ष जांच का भरोषा दिलायाओर कहा कि  दोषियों के खिलाफ कानून की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस को मामले की गहन और तत्परता से जांच के निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि पौड़ी कोतवाली क्षेत्र में युवक जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पूर्व, उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कुछ व्यक्तियों पर रुपये ठगने का आरोप लगाया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हिमांशु चमोली सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है मृतक_जितेंद्र के परिजनों से डीएम और एसएसपी_पौड़ी ने की मुलाकात, परिजनों को निष्पक्ष जांच एवं हर संभव #मदद का दिलाया भरोसा।

 

Related Articles

3 Comments

Leave a Reply to Raghunath rawat Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button