पालेठी ग्राम सभा होगी नशमुक्त ग्राम सभा, बैठक मे लिया निर्णय

चमोली –
ग्राम पंचायत पलेठी में प्रधान श्रीमती चंद्रकला की अध्यक्षता में एक खुली आम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कई प्रस्ताव पारित किये गए हैं बैठक में ग्राम पंचायत क्षेत्र में बढ़ते नशाखोरी (शराब, भांग, अफीम आदि) पर गंभीर चर्चा मे यह तय किया गया कि ग्राम सभा को नशमुक्त किया जाय
विकास खंड दशोली ग्राम पंचायत सभागार मे आयोजित बैठक मे ग्राम सभा द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया, प्रस्ताव के मुख्य बिंदु:ग्राम पंचायत पलेठी क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति शराब, भांग, अफीम या अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री या सप्लाई करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।यदि अगल बगल के गांवों से कोई व्यक्ति ग्राम पंचायत पलेठी क्षेत्र में आकर शराब या अन्य नशीले पदार्थ बेचता है, तो उस व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे किसी भी व्यक्ति का नाम/सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
सूचना सही पाए जाने पर सूचना देने वाले व्यक्ति को सरकार/प्रशासन की ओर से ₹10,000 (दस हजार रुपये) नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस संबंध में थाना चमोली थाना नंदप्रयाग एवं थाना गोपेश्वर को भी अवगत कराया गया है।ग्राम सभा का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को नशा मुक्त, स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य प्रदान करना है। नशे के कारण गांव में बढ़ रही लड़ाई-झगड़ा एवं सामाजिक बुराइयों को रोकने हेतु यह एक महत्वपूर्ण पहलू है। ग्राम पंचायत पलेठी के सभी ग्रामवासियों से अनुरोध है कि इस नशा मुक्ति अभियान में पूरा सहयोग प्रदान करें और गांव को नशा मुक्त बनाने में महिला मगल दल, युवक मगल दल व समस्त ग्राम सभा के महिला ,पुरुष व नव युवक उपस्थित थे।


