
थराली –
गढवाल सांसद श्री अनिल बलूनी एवं प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत थराली क्षेत्र के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुँचे।उन्होंने राहत शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा प्रभावित लोगों से भेंट कर हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी व शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी आपदा प्रभावित लोगो से मिले सांसद बलूनी ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार आप लोगो के साथ है आपदा से हर प्रभवित को हर सम्भव मदद मिलेगी इस दौरान जिलाधिकारी श्री संदीप तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक श्री सर्वेश पंवार भी उपस्थित रहे, जो आपदा घटित होने के क्षण से ही लगातार प्रभावित क्षेत्रों में डटे हुए हैं और राहत व बचाव कार्यों की निगरानी करते हुए स्वयं मोर्चे पर सक्रिय हैं। आपदा की इस घड़ी में डीएम व एसपी की निरंतर उपस्थिति प्रभावित जनता के लिए हौसला बनी हुई है।




One Comment