रेलवे लाइन के 400 मीटर के निर्माण कार्य न करने का कोई नियम नही -बलूनी
हवाई पट्टी अंडर पास पर भी सहमति

गौचर -( के ऐस असवाल)
भाजपा शीर्ष नेतृत्व गौचर नगर क्षेत्र कि जन समस्याओं के निजात हेतु गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी से भेंट कर रेल विकास निगम लिमिटेड से वार्ता कर स्पष्ट किया कि रेलवे प्रोजेक्ट के आसपास 400 मीटर का कोई भी निर्माण कार्य पर प्रतिबंध का कोई नियम नहीं है यदि किसी विशेष परिस्थिति में ऐसा कोई नियम है भी तो उसका जल्द निवारण या उसकी दूरी कम की जाएगी।
उलेखनीय है कि रेलवे प्रोजेक्ट द्वारा 400 मीटर के अंतर्गत कोई भी निर्माण नही करने कि बात कही गयी थी जिस पर स्थानीय नागरिक नाराज थे इस विवाद को समाप्त करने को लेकर नगर के भाजपा कार्यकर्ता व नेता गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी से वार्ता कर उक्त समस्या का समाधन निकला गया है श्री बालूनी ने कहा कि ऐसा कोई नियम नही है ओर यदि होगा तो उसकी दूरी कम कराई जाएगी साथ ही नैनी सैनी हवाई पट्टी की तर्ज पर गौचर हवाई पट्टी पर अंडर पास निर्माण कराया जायेगा निकट भविष्य में गौचर की स्थानीय जनता एवं काश्तकारों को आने जाने में सुविधा होगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भाजपा गौचर श्री बद्री नेगी जी, नगर पालिका सभासद श्री चैतन्य बिष्ट जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री जयकृत सिंह बिष्ट जी, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री प्रकाश शैली जी, श्री राजेश खत्री जी, महामंत्री ईश्वर नेगी जी, श्री रंजन नेगी जी, श्री कमलानंद बहुगुणा आदि मौजूद रहे।




Good news