जिलाचिकित्सालय मै एक दिन 604 ओ पी डी का रिकॉड
गोपेश्वर -जिला चिकित्सालय गौपेश्वर मै आज -कल बहुत अधिक मरीजों के आने से सोमवार को चिकत्सालय मै एक नया रिकॉड बनाया है एक दिन 604 मरीजों कि ओ पी डी व लगभग 120 मरीज चिकित्सालय मै भर्ती है इतने मरीजों का रिकॉड पहली बार हुआ है
प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुराग धनिक ने बताया कि यह पहली बार हमारे चिकत्सालय मै इतने मरीजों के आने से हमारे सभी डॉक्टरों कि मेहनत ही है कि हर मरीज को अच्छे देख कर उनका उपचार किया जा रहा है हर डॉक्टर अपने पुरी लगन एवं निष्ठा से मरीजों को देख रहे है उनका कहना है जिला चिकित्सालय मै यह पहला मौका कि सोमवार को 604 मरीजों को देखा गया है ओर 120 के पास मरीज भर्ती है जिनका उपचार यहां चल रहा है अगस्त माह मै लगभग हर दिन 400-500 मरीज जिला अस्पताल मै आ रहे भी जिला चिकित्सालय मै विशेषज्ञ चिकित्सकों के आने से मरीजों की संख्या बड़ रही है




Good news
Good news
Good news