डाक विभाग ने छात्रों को निशुल्क आधार अपडेट सुविधा

गोपेश्वर -डाक मंडल ने विधालय स्तर पर छात्रों को 5 -7 आयु व 15 -17 आयु के बच्चो को बायोमेट्रिक एम एम यु 01 व 02 शुरु किया जा रहा है जिससे बच्चो के आधार अपडेट व आधार सुधार संबंधी सभी सुविधाये निशुल्क मिलती रहेगी ।
शनिवार को आयोजित बायोमेट्रिक मै उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल मै आयोजित किया गया जिस भी 30 छात्र – छात्राओं के व 3 अभिभावको के बायोमेटिक व आधार अपडेड किया गया डाक अधिक्षक टी एस गुसाईं ने कहा कि छोटे बच्चो को बहुत दूर -दूर से आने के बाद भी काम नही हो पाता था जिस कारण डाक मंडल चमोली ने( एम एम यु 1) व 5-7 साल के (एम एम यु 2 ) 15-17 साल के बच्चो। को यह सुविधा निशुल्क दिया जायेगा । श्री गुसाई ने उत्तराखंड पब्लिक स्कूल कि प्रधानाचार्य अरुणा रावत का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक विनय कुमार पंत ने कहा कि डाक विभाग मै चल रही बचात योजनाओं के बारे मै पुरी जानकारी दी


