पुलिस ने शराब की 4 पेटी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

जोतिर्मठ –
चमोली पुलिस द्वारा नशे के कारोबार पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। जोतिर्मठ पुलिस ने 4 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ नेपाली मूल एक व्यक्ति को पकड़ा गया है कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान ग्राम ढ़ाक, से गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोतिर्मठ पुलिस ने शराब तस्करी मै लिप नेपाल मूल एक व्यक्ति को के लिए जाल् बिछाया व अभियुक्त की पहचान होने के बाद श्मोरहन बुढ़ा (उम्र 19 वर्ष), पुत्र मंजन बुढ़ा क्षेत्री, निवासी ग्राम सिड्डी जिला मुगू, नेपाल, हाल निवासी ढाक ज्योतिर्मठश्र के रूप में हुई।
अभियुक्त के कब्जे से 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।पूछताछ में उसने बताया कि वह स्थानीय स्तर पर शराब बेचकर महनताना पाता था। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ज्योतिर्मठ पर मु0अ0सं0 30/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।अवैध शराब व मादक पदार्थों का धंधा करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम। मै उ0नि0 अनिल बिंजोला , हरीश कांडपाल , मनोज पंवार मौजूद थे



Nice