Blog

रेड व ऑरेंज एलर्ट के चलते अधिकारियो को भी एलर्ट रहने के आदेश -जिलाधिकरी

अगले दिन कुछ दिन ओर एलर्ट रहने की अवश्यकता

ख़बर को सुनें

गोपेश्वर –

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से जनपद के सभी अधिकारियों की बैठक कर आपदा प्रबंधन से सम्बंधित व्यवस्थाओं का जायेजा लिया। उन्होंने मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों के लिए जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सभी अधिकारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने तथा 24×7 अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अत्यधिक वर्षा के कारण जनपद के सामने लगातार चुनौतियां बनी हुई हैं और मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले कुछ दिन चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा की आशंका को देखते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए जाएं।

वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारी ने एसडीएम ज्योर्तिमठ को तमकनाला पुल वासआउट होने से प्रभावित लगभग 5000 आबादी को खाद्यान आपूर्ति, इमरजेंसी लाइट, स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए,साथ ही 1 सितंबर और 2 सितंबर को मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए एसडीएम ज्योर्तिमठ और एसडीएम चमोली को चार धाम यात्रा अस्थायी रूप से रोकने के निर्देश दिए।दूरस्थ क्षेत्रों में वैकल्पिक इमरजेंसी लाइट और चार्जिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के विकल्पों पर गंभीरता से कार्य हो।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव कराने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाइयों और मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला आपूर्ति अधिकारी को आवश्यक खाद्य सामग्री का पर्याप्त भंडारण करने तथा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आपूर्ति व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया। विद्युत विभाग के अधिकारियों को आपदा की स्थिति में बिजली आपूर्ति शीघ्र बहाल करने हेतु टीमों को अलर्ट पर रहने, पेयजल विभाग को पेयजल योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग कर वैकल्पिक व्यवस्थाएं तैयार रखने तथा लोक निर्माण विभाग एवं एनएच को सड़कों से मलबा हटाने और मार्गों को सुचारु रखने के निर्देश दिए गए।इस दौरान सभी जिलास्तरीय अधिकारी, उप जिलाधिकारियों समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

 

 

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button