Blog
तमक मै बैकल्पिक मार्ग बना ,जनपद मै बंद मुख्य मार्ग खुले
महाबीर रावत ( गोपेश्वर)
चमोली जिले की नीति घाटी को जोड़ने वाली ज्योतिर्मठ-नीति सड़क पर तमक नाले में वाहनों की आवाजाही हुई सुचारू दिया गया है बी आर ओ टीम दिन -रात काम कर क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर बनाया वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया गया है
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि बी आर ओ लगातारा काम कर फिलहाल बैकल्पिक मार्ग का निर्माण कर हल्के वाहनों कि आवाहा जाही शुरु हो गयी है जल्द ही पक्के ब्रिज अथवा वैली ब्रिज का निर्माण कर, पूर्ण यातायात सुचारु कर दिया जायेगा। इस मार्ग पर सबसे अधिक सैना के वाहनों का आगमन रहता है जनपद मै रात्रि को बंद हुये मार्ग कमेड़ा ,नंदप्रयाग ,भनीर पानी ,पताल गागा को भी सुचारु कर दिया गया है जनपद मै अत्यधिक वर्षा के कारण जनपद मै आप जन मानस परेशान है जगह -जगह हो रहे भूसखलान से जनजीवन अस्थ व्यस्थ हो गया है


