Blog
महिलाये रीप और एन आर अल एम से जुड़ कर अपनी आर्थिकी मजबूत करे -विनीता

गोपेश्वर –
विकास खंड दशोली के बिरही गंगा स्वायत्त सहकारिता की वित्तीय वर्ष 2024-25 वार्षिक आमसभा की बैठक बिरही में बतौर मुख्य अथिति दशोली की प्रमुख बिनीता देवी की अध्यक्षता में सम्पन हुई
- बिरही मै आयोजित बैठक मै सर्वप्रथम नयी कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमे सर्वसहमति से अध्यक्ष रामेशावरी देवी कोशध्यक्ष हेमा देवी , सचिव सुमन देवी को चुना गयाI वार्षिक आमसभा का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख विकासखंड दशोली विनीता देवी , विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत प्रधान गाड़ी मंदोधरी देवी एवम् क्लस्टर की अध्यक्षा रामेश्वरी नेगी ने दीप प्रज्वलित कर कियाI इस अवसर पर सीएलएफ के बोर्ड सदस्यों एवम् स्टाफ द्वारा मुख्य अतिथियों का बैज अलंकरण एवम् पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गयाI क्लस्टर की अध्यक्ष रामेश्वरी देवी द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं संबोधन किया गया इसके उपरांत क्लस्टर की बिजनेस प्रमोटर अमित सिंह द्वारा वित्तीय वर्ष 2024- 25 का आय-व्यय का ब्यौरा एवं सीएलफ द्वारा किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया| इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि प्रमुख विनीता देवी ने कहा कि रीप एवम् एनआरएलएम द्वारा विकासखंड स्तर पर संचालित योजनाओ की सराहना करते हुए कहा कि इन योजनाओं से जुड़कर महिला स्वयं सहायता समूहों को लाभ प्राप्त करना चाहिएI सहायक प्रबंधक एम एंड ई रीप राजबर सिंह बिष्ट द्वारा उपस्थित स्वयं सहायता समूह सदस्यों को संबोधित कर कहा कि एनआरएलएम, रीप एवम रेखीय विभागो के माध्यम से समूह सदस्यों की आजीविका बढ़ाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, समूह सदस्यों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए I इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान गाडी मंदोधरी देवी ने कहा कि समूह के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के द्वारा आज महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए आजीविका गतिविधियों के द्वारा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से महिला समूहों को लाभ प्राप्त हो रहा है I इस अवसर पर सौरभ थपलियाल केएम आईटी रीप, ब्लॉक मिशन प्रबंधक एनआरएलएम मोहन सिंह नेगी, एम एंड ई मनोज सिंह कुंवर, आजीविका समन्वयक देवेंद्र सिंह नेगी, एरिया कॉर्डिनेटर दीपा नेगी द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गईI इस अवसर पर क्लस्टर के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली व्यक्तिगत उद्यमी सपना खनेडा ब्यूटी पार्लर एवं अल्ट्रा पुअर लाभार्थी दुर्गी देवी डेयरी उद्यम को सम्मानित किया तथा विभिन्न ग्राम संगठनों से आई हुई समूह सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यकर्मों की प्रस्तुति दी गईI इस अवसर पर समस्त ग्राम संगठनों के प्रतिनिधि, सक्रिय महिला, सीआरपी शशिकला, बैंक सखी रेखा देवी, निरजा देवी, पशु सखी एवं क्लस्टर स्टाफ अमित सिंह, अंशुल, विनोद कुमार, कुलदीप सिंह, सीमा सती,सुमन देवी, शशांक, बिंदेश्वरी उपस्थित रहे तथा नीरजा पंवार द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गयाI


